घाटशिला, जनवरी 27 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के रंकिणी क्रिकेट मैदान में क्रिकेट क्लब जगन्नाथपुर प्रीमियर लीग की छह दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार को खेला गया। जबकि फाइनल मैच रात में खेला गया। जबकि फाइनल मैच राष्ट्रीय गीत गाकर प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। जबकि फाइनल मैच दिगबर्दा इलेवन वनाम ओझा इलेवन जगन्नाथपुर के बीच खेला गया। जिसमें ओझा इलेवेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जबकि ओझा इलेवेन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट की नुकसान पर 89 रन ही बना पाया। जबकि लक्ष्य को साधते हुए दिगबर्दा की टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट की नुकसान पर खिताब अपने नाम दर्ज कर ली। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बरसोल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा उपस...