चाईबासा, फरवरी 29 -- जगन्नाथपुर।जगन्नाथपुर प्रखंड को आने वाले समय में बाल श्रममुक्त बनाने के लिए एस्पायर द्वारा बाल अधिकार सुरक्षा मंच और प्रखंड के विभिन्न प्रकार के स्टेकहोल्डर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बुकासाई में किया गया। प्रशिक्षण का विषय बाल श्रममुक्त क्षेत्र बनाना और एस्पायर द्वारा बनाये गये ग्राम शिक्षा पंजी पर समझ रहा। प्रशिक्षण में ग्राम शिक्षा पंजी के आधार पर 6-18 वर्ष के बच्चे वर्ष 2023 -2024 में कितने बच्चे स्कूल जाने वाले है और कितने बच्चे स्कूल से बाहर है पर समझ बनाया गया। साथ ही बच्चा संविधानिक रुप से किसे कहते है और 6-14 वर्ष के बच्चों के लिए बनी शिक्षा अधिकार कानून के प्रमुख धाराओं पर उल्लेखित बच्चों के अधिकारों के बारे जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बाल श्रममुक्त क्षेत्र पर समझ बनाते हुए बताया गया कि 6-18 वर्ष के ...