चाईबासा, नवम्बर 7 -- राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जगन्नाथपुर पुलिस के द्वारा शुक्रवार को राजकीय रास्सेल उच्च प्लस टू विद्यालय में कार्यक्रम का भव्य आयोजन जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेब्रम के द्बारा की गयी।इस मौके पर राजकीय रास्सेल उच्च प्लस टू विद्यालय की प्रर्चाय सुषमा जोंको व तमाम पुलिसकर्मी और स्कूल के बच्चे विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वन्दे मातरम् के 150 वर्षों की गौरवगाथा पर आधारित विशेष प्रस्तुति के साथ किया गया, जिसमें राष्ट्रीय गीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी भूमिका तथा भारतीय समाज को एक सूत्र में जोड़ने में इसके योगदान का विस्तृत उल्लेख किया गया। इसके उपरांत जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेब्रम स्कूल की प्र...