चाईबासा, दिसम्बर 9 -- जगन्नाथपुर।जगन्नाथपुर पुलिस ने साइबर अपराध और ब्लैकमेलिंग के एक गंभीर मामले का उद्भेदन करते हुए बिहार के औरंगाबाद से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता का शोषण कर रहा था और बाद में आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था। लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. शमशेर अली उर्फ शमशेर आलम (39 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार के औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता के बीच लॉकडाउन के दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए दोस्ती हुई थी। आरोपी ने पहले पीड़िता से शादी का वादा किया और लगातार वीडियो कॉल व चैट के माध्यम से संपर्क में रहा। दहेज ...