घाटशिला, अगस्त 23 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जगन्नाथपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।जबकि उक्त बैठक अटल सातुआ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दुर्गा पूजा 2025 की आयोजन को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष दीपक महापात्र, उपाध्यक्ष रघुनाथ दास, सचिव चुनू महाली, सह सचिव शक्तिपद साहू, कोषाध्यक्ष सुबल दे को सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य में प्रहलाद माझी, जितेंद्र ओझा, अभिजीत दास, अशोक सेन, सुबल दास,आशुतोष नंदी आदि समेत कई लोग शामिल हैं। बताया गया कि यह दुर्गा पूजा कोई बरसों पहले से शुरू हुई थी। तब से लेकर आज तक विभिन्न कमेटी के द्वारा दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है। इस वर्ष दुर्गा पूजा में कोलकाता का चार दिवसीय बांग्ला यात्रा ...