घाटशिला, अप्रैल 23 -- गालूडीह। वनकाटी पंचायत के जगन्नाथपुर गांव में लगा तीन सोलर जल मीनार विगत कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। इससे ग्रामीणों को पानी की किल्लत हो गई है। ग्रामीण महिलाओं को नल में घंटों पानी के लिए लाइन लगाना पड़ रहा है। इससे महिलाओं में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है। महिलाओं का कहना है कि पानी के लिए सुबह से उठ कर लाइन लगाना पड़ता है तब जाकर पानी मिल पाता है। उन्होंने कहा कि गांव में लगभग 80-90 परिवार है और सभी का सहारा सोलर जलमीनार है। विगत 10-11 मई को गांव में कार्यक्रम होना है इसमें बहुत मेहमान भी आएंगे ऐसे में पानी नहीं बहुत बड़ी समस्या बताया।इधर गांव के लोगों ने कहा कि विगत कुछ दिनों पहले मंगल मुर्मू के घर के बगल से सोलर बोक्स सिस्टम को मुखिया का आदेश बोलकर दो व्यक्ति लेकर चला गया।इधर जब मुखिया पति जुझार सोरेन से ...