घाटशिला, दिसम्बर 17 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में मंगलवार की देर रात सुरेंद्र नायक के रसोई घर में आग लग जाने से एक बछिया की मौत हो गई। इसके अलावा दो गाय जलकर बुरी तरह से घायल हो गए हैं। रसोई घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। सुरेंद्र नायक ने कहा कि मंगलवार की शाम खाना बनाने के बाद सभी लोग सोए हुए थे। उसके बाद आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। बाहर के लोग चिल्लाने के बाद सभी लोग घर से बाहर आये और देखें की आग तेज से जल रही थी। आनन फानन में आग तेजी से फैल गया। बाल्टी से पानी मार कर आग को रोकने की कोशिश की गई लेकिन आग तब तक फैल चुकी थी इसी बीच किसी ने बाहरागोड़ा स्थित अग्निशमन केंद्र को सूचना देने के बाद अग्निशमन वाहन की एक गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। बताया गया की इस आगजनी की घटना मे...