चाईबासा, अक्टूबर 12 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। शनिवार को सीमावर्ती राज्य ओडिशा के चंपुआ एक्साइज विभाग और जगन्नाथपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के खिलाफ बड़ी छापेमारी की गई। अभियान के दौरान पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गुटूसाई, बुरूहातु एवं खुटियापदा गांवों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस क्रम में टीम ने करीब 8000 किलोग्राम अवैध जावा महुआ तथा 900 लीटर अवैध रूप से तैयार महुआ शराब बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। अभियान के दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों को भी जप्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...