चाईबासा, सितम्बर 22 -- जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कोन्दरकोड़ा में रविवार को सांप डसने एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गोसाई सरदार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि महिला को सांप ने डस लिया था। घटना के बाद तुरंत परिजन उसे इलाज के लिए चंपुआ अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने सहित अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...