चाईबासा, फरवरी 20 -- जगन्नाथपुर संवाददाता। उर्दू मध्य विधालय जगन्नाथपुर में बुझवार को बाल मेला का आयोजन एस्पायर संस्था द्वारा किया गया। संचालन साकिबा शाकिर द्वारा किया गया। बाल मेला में छात्रों ने गणित, विज्ञान, भौतिक, हिन्दी, सामान्य ज्ञान से जुड़ी कई प्रोजेक्ट तैयार किए। बाल मेला में रंगोली, चित्रकला का भी आयोजन हुआ साथ ही छात्रों ने संस्कृतिक कार्यक्रम में भी योगदान दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सदस्य सह पूर्व प्रधानाध्यापक मो. मतीन अहमद ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। पूर्व प्राचार्य इम्तियाज नाजिम ने व झारखंड आन्दोलनकारी नावाज हुसैन ने ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बाल मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शनी काबा शरीफ ( मक्का मदीना) के लिए प्रथम शकिबा साकिर एवं ग्रुप, स्कूल मॉडल के लिए अलिया तवस्सुम व ग्रुप द्वितीय, अहिल रजा को इल...