चाईबासा, मार्च 18 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मसाबिला गांव में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने की मामला प्रकाश में आया है। मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मासाबिला गांव की है। मासाबिला निवासी राइसन गुईया पत्नी मीरा पिंगुआ की हत्या कर फरार है। इसकी सूचना गांव के मुंडा द्वारा जगन्नाथपुर थाने को दी गई। जगन्नाथपुर से मसाबिला गांव लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सूचना पाते ही जगन्नाथपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया।मृतका के चचेरे भाई राम पिंगुआ ने पुलिस को लिखित आवेदन में बताया कि शनिवार शाम 4 बजे मेरी बहन के ससुराल से फोन आया की मेरी बहन का हत्या हो गया है। यह खबर सुनकर जब मैं वहां पहुंचा तो अपनी बहन को मृत अवस्था में देखा। वहीं, शनिवार देर शाम होने के कारन शव को रविवार की सुबह पोस्...