चाईबासा, नवम्बर 12 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। विधायक सोनाराम सिंकू ने मंगलवार को दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया। पहला शिलान्यास सारबिल रुंगटिया चौक से लेकर हेस्सापी-बुरुसाई-दिउरीसाई- बांदासाई तक लगभग 5.2 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए किया गया। इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया जाएगा, जिसकी कुल लागत Rs.4 करोड़ 95 लाख निर्धारित की गई है। यह सड़क न केवल ग्रामीणों के आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में भी नई ऊर्जा का संचार करेगी। दूसरे चरण में विधायक सोनाराम सिंकू ने जगन्नाथपुर प्रखंड के भनगांव पंचायत अंतर्गत ग्राम झिरपाई में मुख्य सड़क से सुखलाल जराई घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। यह कार्य जिला ...