चाईबासा, अक्टूबर 30 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। प. सिंहभूम के जगन्नाथपुर में बुधवार शाम टैंकर की चपेट में आकर स्कूटी सवार रेलकर्मी की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा जगन्नाथपुर-सेरेंगसिया मुख्य सड़क पर हुआ। मृतक रेलकर्मी सिंघपोखरिया के रहनेवाले थे और जोड़ा में पदस्थापित थे। बताया जाता है कि बालियाडीह पुल के समीप एक तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी चला रहे युवक दीपक कालुंडिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठा छोटे भाई बिरसा कालुंडिया गंभीर रूप से घायल हो गया। जोड़ा से अपने घर सिंहपोखरिया लौट रहे थे : दीपक कालुंडिया अपने छोटे भाई के साथ स्कूटी से जोड़ा से सिंघपोखरिया की ओर लौट रहे थे। उनके पीछे उनकी पत्नी और साला दूसरी बाइक पर थे। जैसे ही दीपक की स्कूटी...