बलरामपुर, सितम्बर 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले से जगन्नाथपुरी यात्रा पर जा रही यात्रियों से भरी एक बस पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक की मौत व नौ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जिला प्रशासन ने दुर्घटना की सूचना मिलने पर हुगली जिला प्रशासन से वार्ता कर सम्पर्क स्थापित किया है। प्रशासन के मुताविक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताविक करीब दस दिन पूर्व उतरौला तहसील क्षेत्र से श्रद्धालुओं से भरी बस जगन्नाथपुरी यात्रा को गई थी। उतरौला क्षेत्र के पिपराघाट के पास स्थित गांव कटरा निवासी रामदेव मिश्र अपने रिश्तेदारों एवं अन्य सहयोगियों के साथ बस में सवार थे। बुधवार सुबह सूचना मिली कि बंगाल के हुगली जिले में यात्रियों से भरी बस दुर्घटना ग्रस्त हो ग...