चाईबासा, जुलाई 10 -- जगन्नाथपुर।टोंटो थाना क्षेत्र के सीरिंसिया के पालिसाई मास्टर बासा गाव मे एक हाथी की मौत होने की सूचना प्रकाश मे आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुधवार की रात लगभग 10 से 12 हथिओ का झुण्ड गाव मे घुसा जिसमे एक व्यक्ति का घर को तोड़कर घर में रखे अनाज को समाप्त कर दिया इसके बाद हाथियों के द्वारा गांव के फसलों को भी नष्ट कर दिया गया हाथियों के झुंड ने गांव से होकर गुजरने के क्रम मे हाथियों के झुंड से एक हाथी बढ़ गया इसके बाद पाली साईं में अचानक उसे हाथी की मौत हो गई। हाथी करने की सूचना जब वन संरक्षण समिति के अध्यक्ष लेबिया लागुरी को प्राप्त हुई तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारिओ को दिया। सूचना पाते हि वन विभाग के रेंगर जीतेन्द्र प्रसाद अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुए। और जायजा लिया। रेंजर जीतेन्द्र प्रसाद ने ब...