बाराबंकी, सितम्बर 28 -- बाराबंकी। शहर के विकास भवन, सूरजा गेस्ट हाउस, होमगार्ड ऑफिस मार्ग से होकर लखनऊ अयोध्या जाने वाले हाईवे को जोड़ने वाले मोहल्ला जगनेहटा पुल का निर्माण तो पूरा कर दिया गया। लेकिन इसके बाद पुल के दोनों ओर सड़क पर मिट्टी डाल कर उसका निर्माण करना ही ठेकेदार भूल गए। जिस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जयगुरुदेव संगत समिति के जिला प्रभारी ने पुल के पास रोड़ बनवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...