आगरा, अगस्त 9 -- थाना जगनेर क्षेत्र के गांव सरेंधी से दो दिन पूर्व घर से लापता युवक का शव शनिवार सुबह गांव के नजदीक कुएं में उतरता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव सरेंधी निवासी युवक टीकम (25) पुत्र ओमीलाल गुरुवार देर रात्रि को खाना खाकर घर से निकला था। वह तभी से लापता था। शुक्रवार को परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की परंतु कही भी पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह गांव से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित कुएं में ग्रामीणों ने युवक का शव उतरता हुआ देखा। गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जगनेर थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त लापता टीकम के रूप में की गई। टीकम की मौत की सूचना पर प...