मधुबनी, सितम्बर 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का आगमन आगामी 13 सितंबर को मधुबनी जिले में होने जा रहा है। वे गो माता को राष्ट्र माता की प्रतिष्ठा अभियान के अंतर्गत आयोजित गो माता संकल्प यात्रा के क्रम में यहां पहुंचेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराज जी का आगमन 13 सितंबर शनिवार को संध्याकाल सीतामढ़ी से बेनीपट्टी और रहिका होते हुए मधुबनी गंगासागर निधि चौक पर होगा, जहां उनका रात्रि विश्राम गंगासागर में निर्धारित है। अगले दिन 14 सितंबर रविवार को सुबह 11 बजे निधि चौक से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो जलधारी चौक होते हुए नगर के चंद्रा कॉम्प्लेक्स पहुंचेगी। यहां मध्याह्न12 बजे से 3 बजे तक जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज का आशीर्वचन कार्...