रिषिकेष, नवम्बर 29 -- कथा प्रवचन में जगदगुरु रामभद्राचार्य की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ चल रहे दुष्प्रचार को हिंदू शक्ति संगठन प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने सनातन धर्म का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि जगदगुरु पश्चिमी संस्कृति को लेकर वाइफ शब्द को लेकर टिप्पणी कर रहे थे, लेकिन उनके इस शब्द को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। कहा कि उनकी टिप्पणी का विरोध करने वाले लोग खुद ही गलत हैं। शनिवार को भटनागर ने यह बातें रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भारत के सभी जगदगुरुओं का सम्मान जरूरी है। उनके प्रवचनों और विचारों पर बेवजह की टिप्पणी ठीक नहीं है। इससे न सिर्फ सनातन संस्कृति पर आघात होता है, बल्कि लोगों की भावनाओं को ठेस भी पहुंचती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...