संभल, जून 13 -- असमोली विकासखंड के ऐंचोड़ा कम्बोह स्थित श्रीकल्किधाम में शिला स्थापना महापर्व का आयोजन किया गया। जिसमें त्रिदिवसीय प्रवास पर द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज पधारे थे। जहां उन्होंने विधिवत रूप से शिला स्थापित किया। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज प्रथम बार श्री कल्कि धाम पधारे थे। अपने त्रिदिवसीय प्रवास के दौरान ही उन्होंने अपने कर- कमलों से दिनांक 11 जून को श्री कल्कि धाम के मुख्य गर्भ ग्रह में भूतल से 21 फीट नीचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूजित कूर्म शिला को स्थापित किया। तत्पश्चात बुधवार की सांयकाल में श्री कल्कि धाम सेवा समिति को एक विशेष आशीर्वचन देते हुए पूज्य शंकराचार्य भगवान ने कहा की 84 लाख योनियों में सिर्फ मनुष्य योनि ही ...