गोपालगंज, जुलाई 6 -- हथुआ,एक संवाददाता। जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का आगमन रविवार को पटना स्थित हथुआ कोठी में हुआ। जहां उनका भव्य स्वागत महाराज मृगेंद्र प्रताप साही के नेतृत्व में राज परिवार ने किया। सभी ने जगद्गुरू के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा-पाठ में भाग लिया। मौके पर पाद पूजा और आरती कार्यक्रम हुआ। उन्होंने महारानी पूनम साही के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। महाराजा ने कहा कि जगद्गुरु का पूरा जीवन,समर्पण,दर्शन एकग्रता से एक ही जगह केंद्रित रहा है। उनका आध्यात्मिक ज्ञान और लोक कल्याण की भावना विश्व को सदा आलोकित करती रहे, दुनिया को अध्यात्मिक मार्ग दिखलाती रहे,यही कामना है। मौके पर महाराज कुमार कौस्तुभ मणि प्रताप साही,युवरानी विदिशा साही,राजकुमारी आद्या चिन्मयी साही आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...