जहानाबाद, फरवरी 2 -- कुर्था, एकसंवाददाता। कुर्था प्रखंड परिसर में तीन दिवसीय शहीद जगदेव मेला का रविवार का शुभारंभ किया गया। जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं रात्रि में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन की जा रही है। जिसमें कलाकारों ने जलवे बिखेरे। मेला के अवसर पर लगाये गए डिजनीलैंड झूला, सर्कस, रेलगाड़ी, पाखंड मिटाओ प्रदर्शनी, शृंगार दुकान, चाट चाउमीन मिठाई दुकान वगैरह पर अत्यधिक भीड़ देखी गई। वहीं झूला पर लोगों ने खूब मस्ती की। वहीं मिठाई वगैरह दुकानों पर भीड़ लगी रही। इस दौरान दुकानदारों को खूब बिक्री हुई। वहीं समाज में बढ़ रहे अंधविश्वास को लेकर लगाए गए पाखंड मिटाओ प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं मेले की सुरक्षा व्यवस्था में कई पुलिस जवान की नियुक्ति की गई है जिससे लोग निडर होकर मेले का आनंद ले रहे हैं। मेला परिसर में ...