जहानाबाद, जुलाई 27 -- अरवल निज संवाददाता। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष रविंद्र राम की अध्यक्षता में शहर के एक होटल में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव रामजस कुशवाहा एवं आनंद गुप्ता शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से 5 सितंबर को पटना मिलर हाई स्कूल में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस मनाने एवं संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि 5 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर सभी गांव से अधिक से अधिक लोग पटना पहुंचे। इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लगातार बैठक कर तैयारी करें। पप्पू वर्मा ने कहा कि जिले से हजारों लोग 5 सितंबर को पटना मिलर हाई स्कूल पहुंचेंगे। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा युद्ध स्तर पर तैय...