गांधीनगर, अक्टूबर 3 -- गुजरात में भाजपा अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में राज्य सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मंत्री जगदीश विश्वकर्मा का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय हो गया है। दरअसल इस पद के लिए नामांकन पत्र जमा करने की समयसीमा शुक्रवार दोपहर तक थी, और तब तक इस पद के लिए फॉर्म जमा करने वाले इकलौते उम्मीदवार विश्वकर्मा ही थे, ऐसे में इस पद की दौड़ में उनके सामने कोई और उम्मीदवार ना होने से उनका बिना वोटिंग के चुना जाना तय है। हालांकि चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा शनिवार सुबह 10 बजे गांधी नगर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय 'श्री कमलम' में की जाएगी, और उसी वक्त नए प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह भी किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए कोई अन्य नामांकन पत्र प्र...