रुद्रपुर, अगस्त 25 -- खटीमा, संवाददाता। मां पूर्णागिरी रामलीला कमेटी नौगवानाथ, बिचपुरी, खेतलसंडा मुस्ताजर के जगदीश चंद अध्यक्ष चुने गए। सोमवार को बिचपुरी स्थित रामलीला मैदान में कैप्टन वीरबहादुर चंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रामलीला मंचन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। साथ ही पुरानी कार्यकारिणी भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया। बैठक में सर्वसम्मति से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश चंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी उमेद चंद ऊमी, उपाध्यक्ष अरुण चंद, हरीश भट्ट, महामंत्री उमेद सिंह खड़ायत, सचिव पंकज बिष्ट, कोषाध्यक्ष हरिशंकर तिवारी, सूरज चंद, दिनेश चंद, डायरेक्टर सुमित तिवारी, मंच डायरेक्टर ललित भट्ट, वक्ता मैनेजर सुरेश चंद, सलाहकार भगवान जोशी, जनदल अध्यक्ष गोविंद बिष्ट व सदस्य नितिन जोशी, उदित चंद, तरुण चंद, विकास भट्ट, रा...