मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश धयाल को मुजफ्फरपुर जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। बुधवार को उनके इस पद पर नियुक्त किए जाने की अधिसूचना अखिल भारतीय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जारी की। धयाल को प्रभारी बनाए जाने पर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने प्रसन्नता जाहिर की। कहा कि कांग्रेस इसबार जनता की मुख्य आवाज बनकर चुनाव मैदान में आ रही है। धयाल को प्रभारी बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है। वह गुरुवार से जिले के विभिन्न विधानसभा इलाकों में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। जिला प्रभारी बनने पर धयाल को बधाई देने वालों में उमेश कुमार राम, मुकेश त्रिपाठी, महताब आलम सिद्दीकी, चौधरी राशिद हुसैन, केदार पटेल, जुही प्रितम, लक्ष्मण ठाकुर, विकास कुमार टुल्लु, दिलीप चौधरी, त्रिभुवन पट...