पलामू, जुलाई 10 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर, कोठिला, कुलहिया गांव में बिजली के तार लटके हुए हैं। इसके कारण लोगों को बड़ी परेशानी होती है। आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को जगदीशपुर गांव के समीप बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया एवं जल्द तार पोल को ठीक नही कराये जाने की मांग करते इुए आंदोलन की चेतावनी दी। संजय कुमार यादव ने बताया कि जगदीशपुर, कोठीला गांव जाने वाले रोड में ग्यारह हजार वोल्ट प्रवाहित तार झूल रहा है। इसके कारण आने जाने वाले लोगों में भय का माहौल व्याप्त है एवं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मौके पर सुखदेव यादव, श्याम यादव, अशोक रजक, सिकंदर यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...