सीतापुर, नवम्बर 20 -- हरगांव, संवाददाता। कार्तिक मेला महोत्सव में आयोजित राष्ट्रीय एकता विराट दंगल प्रतियोगिता में गुरुवार को रोमांचक दांव-पेंच देखने को मिले। नामी गिरामी पहलवानों के बीच हुई कुश्तियों ने दर्शकों में रोमांच भर दिया। प्रतियोगिता की पहली कुश्ती राजस्थान के बिच्छू पहलवान और भरतपुर के दीपक पहलवान के बीच हुई, जिसमें बिच्छू पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। दूसरी कुश्ती में मैनपुरी के वीर बहादुर पहलवान और बदायूं के जगदीश पहलवान आमने-सामने हुए। कड़ा मुकाबला होने के बावजूद अंत में जगदीश पहलवान ने दमदार दांव लगाकर विजयी बढ़त बना ली। तीसरी कुश्ती दीपक पहलवान (भरतपुर) और रियान पहलवान (कलियर शरीफ) के बीच हुई, जिसमें दोनों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए मुकाबला बराबरी पर खत्म किया। चौथी कुश्ती में दिल्ली के बिच्छू डंक पहलवा...