कानपुर, दिसम्बर 20 -- पुखरायां। बार एसोशियन भोगनीपुर के अधिवक्ताओं ने चुनाव को लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्व सम्मति से एडवोकेट जगदीश अग्निहोत्री और शांतनु सचान को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। बार एसोशियन तहसील कंपाउड में शनिवार को अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से एडवोकेट जगदीश अग्निहोत्री और शांतनु सचान को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। वहीं पर चुनाव अधिकारी ने बताया कि बार एसोशियन तहसील कंपाउड में जो बाहरी अधिवक्ता विधि व्यवसाय नहीं करते हैं, उनके नाम को वोटरलिस्ट में जगह नहीं मिलेगी। जो तहसील कंपाउड भोगनीपुर में विधि व्यवसाय से जुड़े हैं। उनका रजिस्ट्रेशन हो गया है, उनका नाम वोटरलिस्ट में रहेगा और उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा। अभी चुनाव की तारीख तय नहीं की गई है। शनिवार के बाद अग्र...