भागलपुर, सितम्बर 7 -- जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य मार्ग टिकानी स्थित रैक प्वॉइंट से योगीवीर तक शनिवार को भीषण जाम लग गया। इस दौरान आधे किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को घंटों जूझना पड़ा। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक ऐसी ही स्थिति बनी रही। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में लोग परेशान होते रहे, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। दोनों तरफ से वाहनो की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया, जाम का मुख्य कारण टिकानी रैक प्वॉइंट से ट्रैक्टरों से सीमेंट की ढुलाई है। ओवरटेकिंग और अव्यवस्थित तरीके से ट्रैक्टर चालकों की आवाजाही के कारण सड़क पर हमेशा जाम लगा रहता है। जिस दिन टिकानी रैक प्वॉइंट पर सीमेंट की बोगी लगती है, उस दिन यही हालात बन जाते हैं। ट्रैक्टर चालकों की मनमानी से न केवल आम लोग, बल्कि मरीज और स्कूली छात्र-छात्राएं भी परेशान रहते हैं...