बगहा, अक्टूबर 6 -- जगदीशपुर, एक संवाददाता। झाखरा मे संदिग्ध स्थिति में एक महिला कि मृत्यु हो गई है। झाखरा वार्ड नंबर-10 के झाखरा पूरबारी टोला मे बब्लू अंसारी के पत्नी रूखसाना खातून (25) की मृत्यु संदिग्ध स्थिति मे हो गई है। रूखशाना के पिता बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी के शाह आलम ने बताया कि वह अपने बेटी रूखसाना खातून की शादी झाखरा के बब्लू अंसारी से दो वर्ष पूर्व की थी। शादी के बाद से ही उसका पति बब्लू व उसके परिवार वाले दहेज हेतू प्रताड़ित करते रहते थे। जिसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई है। रविवार को गांव वालो द्वारा सूचना मिली कि उसकी बेटी कि हत्या कर दी गई है। ससुर अजीज अंसारी, पति बब्लू अंसारी, सास ने साजिश के तहत मिलकर कर मेरे बेटी की हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना कि सू...