गौरीगंज, जून 26 -- अमेठी। संवाददाता जिले को गंदगी मुक्त बनाने के लिए जगदीशपुर में बड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए भूमि की तलाश पंचायतराज विभाग करने में लगा है। गांवों में बने शौचालयों के भर जाने व नालियों से बहने वाले दूषित जल को उपयोगी बनाया जायेगा। अभी अमेठी के बेनीपुर गांव में 90 लाख रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनवाया गया है। इसके परिणाम अच्छे आने पर और जगहों पर प्लांट स्थापित कराने की योजना है। वहीं जिले के जगदीशपुर में बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर लगभग तीन से पांच करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी ने बताता कि भूमि की तलाश की जा रही है। भूमि मिलने के बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प...