बगहा, अप्रैल 27 -- जगदीशपुर,एक संवाददाता।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगह से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा मे शराब के साथ छ शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।वही इस अभियान मे पुलिस ने दो बाइक भी जप्त की है।जगदीशपुर चौक पर शनिवार की देर संध्या सदर-2 एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी के नेतृत्व अभियान चलाया गया। बैरिया के फुलियाखांड़ के बीरबल यादव व नीतीश कुमार को छ पीस फ्रुटी शराब करीब सवा लीटर शराब व जगदीशपुर के बुलेट कुमार व सूरज कुमार के पास से तीन लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया व दो बाइक भी जप्त किए गये है।जबकि कठैया विशुनपूरा के संजीत कुमार व नौतन के धूमनगर के अभिलाख मांझी को भी एक लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। सदर-2 एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेशानुसार जगदीशपुर चौक पर जगदीशपुर ...