आरा, सितम्बर 22 -- चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ कराने पर दिया गया जोर भेदता, मानचित्रण, बूथों पर सुविधा, ईवीएम संचालनव कम्युनिकेशन प्लान पर चर्चा जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ कराने को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम संजीत कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गई। सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से भेद्यता मानचित्रण, बूथों पर मौलिक सुविधा, ईवीएम के सुरक्षित संचालन एवं प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान, विभिन्न मोबाइल एप के उपयोग और मतदान कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की संवेदनशीलता को ध्यान में...