भागलपुर, अगस्त 3 -- मध्य विद्यालय जगदीशपुर में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक नवल किशोर पंजियारा, प्रधान शिक्षक के रूप में चयनित शिक्षिका बिंदु कुमारी और कौशिल्या कुमारी, तथा विद्यालय से स्थानांतरित शिक्षक अंजुम रागीब अहसन, मुरली कुमार मंडल और नीरज कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया लालमती देवी शामिल हुईं। समाजसेवी घनश्याम मंडल, प्रधानाध्यापक राजकिशोर ठाकुर, वासुदेव और आनंद कुमार सिंह ने इन शिक्षकों के विद्यालय और प्रखंड स्तर पर खेल और शिक्षण व्यवस्था में योगदान की प्रशंसा की। प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...