बगहा, मई 2 -- जगदीशपुर। बेतिया-अरेराज पथ में जगदीशपुर हाई स्कूल के समीप गुरुवार शाम में वाहन की ठोकर से साइकिल सवार किसान की मौत हो गई है। वे दिउलिया के नथुनी सहनी के पुत्र पीतांबर सहनी (52) थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने र पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम में किसान पीतांबर सहनी साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन ने उनकी साइकिल में ठोकर मार दी। इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे में घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। किसान को दो पुत्र संतोष सहनी व झुन्ना सहनी हैं। दोनों शा...