जामताड़ा, अगस्त 19 -- नारायणपुर। नारायणपुर प्रखंड के जगदीशपुर गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम ममता कुमारी ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण के लाभ बताते हुए ओपीवी, रोटा, पेंटा, एमआर और डीपीटी बूस्टर सहित कई टीके लगाए। वही शिविर के दौरान महिलाओं को परिवार नियोजन के महत्व से अवगत कराया गया। अस्थायी उपाय अपनाने वाली महिलाओं के बीच परिवार नियोजन किट का वितरण किया गया। वहीं स्वास्थ्य सहिया के सहयोग से स्थायी एवं अस्थायी दोनों प्रकार की विधियों की जानकारी देकर महिलाओं को परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...