बगहा, मई 28 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर वार्ड-2 में नरेश साह के पुत्र पवन साह (38) को मामूली विवाद में आरोपियों ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया है। घटना सोमवार की रात करीब 9.30 बजे की है। पवन को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि युवक के सिर में तीन जगह, दाहिने तरफ सीने में व गले पर गहरे जख्म हैं। उसका इलाज किया जा रहा है। जीएमसीएच में उपस्थित जख्मी के छोटे भाई मेवालाल कुमार ने बताया कि मेरा भाई पवन साह गांव-देहात में घूम कर सोनारी का काम करता है। सोमवार की शाम गांव के ही कृष्णा साह से मामूली बात पर विवाद हुआ था। इसी को लेकर कृष्णा गाली-गलौज कर रहे थे। मना करने पर मामला बढ़ गया। इस बीच कृष्णा साह, ज्ञान साह, श्याम साह, विपिन साह व राम...