भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आकाश उर्फ कारू हत्याकांड के अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट समर्पित कर दिया है। कांड के अनुसंधानकर्ता सुधीर कुमार सिंह ने अभियुक्त सोनू साह उर्फ मामू उर्फ संजय महतो के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट समर्पित किया है। घटना को लेकर मृतक की मां पिंकी देवी ने जगदीशपुर थाना में केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि 12 दिसंबर 2024 को उनका बेटा आकाश कुमार उर्फ कारू बिना बताए घर से निकला था। वापस नहीं लौटा तो खोजबीन की पर पता नहीं चल सका। 21 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि जगदीशपुर हॉल्ट के पास एक शव पड़ा है। वहां पहुंचने पर देखा कि उनके पुत्र का ही शव था। कांड में पांच लोगों को नामजद किया गया था। मृतक की मां ने पुलिस को बताया था कि आरोपियों का उन...