आरा, जुलाई 4 -- -परंपरा के अनुसार सभी ताजिया वीर कुंवर सिंह किला परिसर में पहुंचेंगी -नगर पंचायत की ओर से साफ-सफाई के साथ ब्लीचिंग पावडर का हो रहा छिड़काव जगदीशपुर, निज संवाददाता जगदीशपुर नगर में मुहर्रम की नौवीं तारीख पर भव्य और आकर्षक 24 छोटी ताजिया निकाली जाएंगी। ताजिया कमेटी के अध्यक्ष बाबुद्दीन मंसूरी ने बताया कि शनिवार की सुबह नगर में कुल 24 छोटी ताजिया विभिन्न चौक से निकाली जाएंगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। नगर के जिन स्थानों से ताजिया निकलेंगी, उनमें राईन बिरादर, भाट टोली, चिकटोली, साई की तकिया, लाल चौक, सरकारी चौक, विशेन टोला, सदर बाजार, मंगरी चौक, पठान टोली, ख्वाजा मुहल्ला, गरीबा पासी, चूड़ितार मुहल्ला, कोतवाली सहित अन्य जगहों के नाम शामिल हैं। सभी ताजिया चौक का रंगरोगन व साफ - सफाई का कार्य कर आकर्षक रंग-बिरंगी लाइट व फूलों...