आरा, नवम्बर 27 -- -हार की समीक्षा बैठक के बाद जगदीशपुर के पूर्व विधायक रामविशुन सिंह लोहिया का छलका दर्द -माले सांसद सुदामा प्रसाद और वरीय नेता दीपंकर भट्टाचार्य पर क्षेत्र में समय नहीं देने का लगाया आरोप -पार्टी नेताओं के भीतरधात और महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये आने को भी हार के कारणों में गिनाया जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर में पिछले तीन चुनावों से राजद का गढ़ बन चुके जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार करारी हार के बाद महागठबंधन का आपसी मतभेद सतह पर आ गया है। बुधवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी किशोर कुणाल की हार की समीक्षा पूर्व राजद विधायक राम विशुन सिंह लोहिया की मौजूदगी में की गई। पूर्व विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने हार की समीक्षा के बाद चार प्रमुख कारण गिनाये। कहा कि माले का वोट महागठबंधन प्रत्याशी को नहीं मिला। ज...