गोपालगंज, अगस्त 12 -- -छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी और उसकी दादी को आरोपितों ने पीटा -सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सीएचसी में भर्ती कराया थावे, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक किशोरी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। घायल किशोरी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मंगलवार को पीड़िता ने थाने में महिला समेत दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। किशोरी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसकी मां की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व कैंसर से हो गई थी और पिता मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं। वह अपने बूढ़े दादा-दादी के साथ रहती है। 8 अगस्त की शाम खेत से घर लौटते समय गांव के ही मनु सिंह ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह घर पहुंचकर उसने ...