भागलपुर, जुलाई 21 -- गोराडीह संवाददाता श्रावण के दूसरे सोमवारी को लेकर जगदीशपुर के रास्ते काफी संख्या में डाकबम कांवरियों का जत्था रवाना हुए । इस दौरान बोलबम और जय भोलेनाथ के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया। साथ ही बाजे गांजे और डीजे पर शिवभक्ति गीत पर कांवरियों का जत्था झूमते हुए जा रहे थे। वहीं डाक बम और कांवरियों की सेवा के लिए कई जगहों पर शिविर लगाया गया है। सावन माह की सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए भागलपुर गंगा घाट से जलभर हजारों की संख्या में डाक बम और बोलबम कांवरिया बासुकीनाथ धाम, जेठोर नाथ, घनकुंड नाथ मंदिर, गोनूधाम सहित विभिन्न जगहों पर जलभिषेक के लिए पहुंचते हैं। कांवरिया सेवा में नवयुवक डाक बम सेवा समिति संघ जगदीशपुर के अध्यक्ष रंजीत मंडल, कोषाध्यक्ष, कारू मंडल, सचिव उत्तम मंडल,राम जी शर्मा, उपेंद्र मंडल, रूपेश कुमार छविनाथ, संजीव क...