भागलपुर, दिसम्बर 2 -- प्रखंड कृषि कार्यालय जगदीशपुर में बीज वितरण को लेकर सोमवार को महिला किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह से पंक्ति में लगी महिलाओं का आरोप था कि घंटों इंतजार के बाद भी बीज नहीं मिल पाता है। जबकि कुछ प्रभावशाली और पहुंच वाले लोगों को बिना लाइन में लगे ही बीज मुहैया करा दिया जा रहा है। इससे नाराज़ किसानों ने कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध कर रही महिलाओं ने कृषि समन्वयक सुशील कुमार पर मनमाने ढंग से वितरण करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि बीज लेने के लिए रोज़ाना लंबी लाइनें लगती हैं पर अंत में उन्हें अगले दिन आने को कह दिया जाता है। महिला किसानों के विरोध को देखते हुए मौके पर जगदीशपुर पुलिस और महिला पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। काफी समझाने के बाद कुछ देर के लिए स्थिति शांत हुई। किसानों का आरोप है कि ...