बगहा, मई 6 -- बेतिया/जगदीशुपर, एक संवाददाता। जगदीशपुर थाने के कठैया विशुनपुर वार्ड- में अपने दरवाजे पर लघुशंका के लिए गये स्व. मोहर्रम मियां के पुत्र लियाकत मिया (60) को बाइक ने ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद सवार बाइक लेकर फरार हो गया। इधर, इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि पुलिस पहुंचकर जख्मी को जीएमसीएच पहुंचायी। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं अगल-बगल लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। ताकिबाइक सवार की पहचान की जा सके। पोस्टमार्टम कराने पहुंचे वृद्ध के पुत्र मो. इदरीश मियां ने बताया कि रविवार की संध्या लियाकत मियां दरवाजे के समीप लघुशंका करने गए। उनके दरवाजे से ही मुख्य सड़क गुजरती है। इसी दौरान तेज रफ्त...