बगहा, जून 24 -- जगदीशपुर। बेतिया-जगदीशपुर रोड मे जमुनिया नवका टोला के समीप बस से धक्का लगने दंपति जख्मी हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी दंपति को बेतिया इलाज हेतू पहुंचाया। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि मझौलिया के बनकट के अमर प्रसाद अपने पत्नि के साथ ससुराल जगदीशपुर थाना क्षेत्र मे झाखरा जा रहे थे।तभी जमुनिया नवका टोला कदम चौक स्थित के समीप धक्का लगने से दोनों दंपति जख्मी हो गए। पुलिस बस को जप्त थाना लाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...