भागलपुर, मई 29 -- गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर बाजार के अस्पताल चौक पर स्थित पानी टंकी का मोटर खराब होने से पिछले करीब दस दिनों से सप्लाई नहीं देने से बुधवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने सुबह 10 बजे भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया। महिलाएं इतनी उग्र थीं कि पानी टंकी के कमरे का ताला तोड़ दिया और उसके अंदर रखे पाइप को निकालकर सड़क पर रख दिया। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद बीडीओ ने पीएचडी विभाग से बात कर पानी सप्लाई शुरू करवाने का आश्वासन दिया तब जाकर उग्र महिलाएं शांत हुई और जाम को हटाया। विरोध कर रही महिलाओं का कहना था कि अस्पताल चौक पर स्थित पानी टंकी से पूरे बाजार और गांव में पानी सप्लाई होती है ...