भागलपुर, दिसम्बर 4 -- जगदीशपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रमुख गुड़िया देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के नए पदभार ग्रहण करने के बाद सभी पंसस के परिचय से की गई। इसके बाद बीडीओ द्वारा सभी सदस्यों को टाइड व अनटाइड योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि टाइड योजनाओं के आंकड़े के हिसाब से राशि भुगतान लगभग पूरी हो जाएगी, लेकिन अनटाइड मद के याजनाओं की राशि का पूर्ण भुगतान नहीं हो पाएगा, क्योंकि जगदीशपुर में करीब सवा करोड़ रुपए के कार्य संचालित हैं। जबकि अब तक मात्र 21 लाख रुपए की ही राशि आवंटित हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...