भागलपुर, जुलाई 3 -- गोराडीह संवाददाता। इस बार जगदीशपुर बाजार होकर चलने के लिए कांवरियों की राह आसान नहीं होनी वाली है क्योंकि यहां के सड़क पर जलजमाव और कीचड़ से भरा रहता है। जगदीशपुर मुख्य बाजार के दोनों तरफ कीचड़ जमा हो गया है। साथ ही दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से मुश्किलें और भी बढ़ गई है। पांच दिन पहले सीओ के द्वारा नोटिस निकालकर अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया था। इस चेतावनी से दुकानदारों को कोई फर्क नहीं पड़ा और वह लोग अपने-अपने जगह पर डटे रह गए। वहीं सड़क किनारे नाला चोक होने से पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता है। बताते चलें कि करीब एक सप्ताह बाद श्रावणी मेला शुरू होने वाला है। जिसमें भागलपुर गंगा घाट से जलभर जगदीशपुर होकर लाखों कांवरियां बासुकीनाथ धाम, जेठोर नाथ गोड्डा सहित कई जगहों पर जलाभिषेक के लिए जाते हैं। बीडीओ र...