भागलपुर, जून 10 -- जगदीशपुर प्रखंड के कोलाखुर्द गांव में टिकाऊ कृषि के लिए बुद्धिमतापूर्ण पोषक तत्व और जल प्रबंधन विषय पर किसान जागरूकता संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा किसानी से संबंधित जानकारी दी गई। जिसमें मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर और हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के द्वारा संयुक्त रूप बताया गया। कार्यक्रम में मृदा एवं जल प्रबंधन, धान के रोग प्रबंधन, बाग बगीचों की स्थापना, कम लागत में अधिक आय और पर्यावरण सुरक्षा पर जानकारी दी गई। मौके पर वरीय वैज्ञानिक डॉ. अंशुमान कोहली, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अरुण कुमार झा सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...